गुजरात के साबरकांठा में ट्रक से टकराई जीप, तीन की मौत, 19 घायल
[ad_1]
साबरकांठा, 6 मार्च (आईएएनएस)। गुजरात के साबरकांठा जिले के इडर-खेड़ब्रह्मा हाईवे पर गुरुवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आलू से भरे ट्रक के पीछे एक जीप जा घुसी। इससे तीन की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि जीप के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि जीप तेज रफ्तार में थी और अचानक ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौत होने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को वडाली अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि चार घायलों का इलाज इडर सिविल अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
–आईएएनएस
डीएससी/सीबीटी
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ