तीन दुकानों का ताला तोड़ नगदी सहित हजारों की चोरी,रामायण की आवाज से दब गई वारदात
Thieves' rampage in Kyamuddinpatti aka Parsahan Bazar: 50,000 stolen by breaking the locks of three shops, the incident was drowned in the sound of Ramayana - Fariha Police took prompt action
आजमगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत कयामुद्दीनपट्टी उर्फ परसाहां बाजार में बीती रात चोरों ने एक ही परिवार की तीन दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए करीब ₹50,000 की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने किराना दुकान, जन सेवा केंद्र और वेस्टर्न यूनियन की दुकान का ताला तोड़कर नगदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है।यह वारदात उस समय हुई जब दुकानों के बगल में रामायण पाठ चल रहा था। रामायण की तेज ध्वनि के कारण शटर तोड़ने की आवाज लोगों को सुनाई नहीं दी, और जिसका फायदा उठाकर चोर आराम से चोरी करने में सफल हो गए।सुबह जब दुकान के ऊपर निर्माण कार्य के लिए मिस्त्री पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकानों का ताला टूटा हुआ है और शटर उठा हुआ है। मिस्त्री ने तुरंत दुकान मालिक मोहम्मद हाफिज को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचे हाफिज ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलते ही फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह अपनी टीम व 112 नंबर पुलिस वाहन के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। हाफिज ने बताया कि तीनों दुकानों में से किराना दुकान उनके भतीजे रेहान, जन सेवा केंद्र उनके भतीजे अब्दुल्लाह, और वेस्टर्न यूनियन दुकान उनके परिवार की है। चोरों ने तीनों दुकानों को निशाना बनाते हुए कुल लगभग ₹50,000 पर हाथ फेर दिए है।चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उनकी त्वरित कार्रवाई और मुस्तैदी की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।