भेलरचंगेरी गाव में विवाहीता छत के हुक से लटकर किया आत्महत्या।
रिपोर्ट। अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी कोतवाली के भेलरचंगेरी गाव मे दो दिन पहले मायके से आई 27 वर्षीय विवाहिता गुड्डी देवी ने अपने कमरे की छत की हूक मे साडी से फांसी लगा लिया। उसका पति नौकरी से आने के बाद दो दिन पूर्व मायके से उसको लेकर आया था।
जानकारी के अनुसार गुड्डी देवी राजभर की शादी 2016 मे भेलउरचंगेरी निवासी राजू राजभर से हुई थी। राजू राजभर छत्तीशगढ़ के रायपुर स्थित स्टील प्लांट मे काम करता था। वह वहा से 24 मई को घर आया था। घर आने के बाद वह दो दिन पूर्व गुड्डी देवी 27 को घर लाया था। घटना के समय मृतिका अपने सास, ससुर एवं पति के साथ घर पर थी। बुधवार को जब गुड्डी देवी अपने कमरे से काफी देर तक नही बाहर आई। दरवाजा खटखटाने पर न खुलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के आने एवं मौजूदगी में दरवाजा को तोड़ा गया तो वह कमरे के छत के हुक मे साडी लगा कर लटकी हुई थी। लोगों ने उसकी साडी को काट उतारा गया। तब तक उसकी मौत हो गयी थी। कोतवाली पुलिस ने लाश को आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सुचना पाकर आये मृतिका के मायके वालों ने कोई कारण नहीं बताया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही होगी।