हिंदुओं ने पकाया तो मुसलमानों ने खिलाया मिलजुल कर सभी ने ईद मिलादुन्नबी मनाया

आज भी राजनीतिक जातिवाद के दौर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता है बिलरियागंज थाना क्षेत्र का पटवध सरैया गांव

रिपोर्ट: रोशन लाल

बिलरियागंज आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के पटवा सरैया गांव में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम पूरे आन बान शान के साथ रखा गया जिसमें हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी को मनाया बता दें कि इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें खाना बनाने वाले सभी व्यक्ति हिंदू समाज के थे तो खाना खिलाने वाले मुस्लिम समाज के थे वही दोनों समुदाय के लोगों ने मिलजुल कर भोजन एक साथ किया तो साथ ही साथ ईद मिलादुन्नबी में शिरकत होकर ईद मिलादुन्नबी का भरपूर आनंद लिया इस मौके पर दूर दराज से आए हुए मौलाना और विद्वानों ने इस्लाम के बारे में लोगों को बताया तथा मोहम्मद साहब और अन्य नबियों के जीवनी पर प्रकाश डाला ।मौलाना लोगों के कहने का मतलब था कि एक मुसलमान को एक इंसान के प्रति किस तरह से अच्छा बर्ताव करना चाहिए यह सुझाव दिए मौलवी मौलानाओं ने उन्होंने कहा कि अगर आप इस्लाम धर्म से लगाव रखते हैं तो पीड़ित व्यक्ति चाहे किसी धर्म मजहब या समाज का रहने वाला हो अगर वह परेशान है तो आप उसकी परेशानियों को दूर करने में हर संभव मदद करें l
वह प्यासा है तो उसे पानी पिलाऐं भूखा है तो खाना खिलाए भटका है तो रास्ता बताएं यहां तक कि उसे सही मंजिलों तक पहुंचाएं। और अगर आपका पड़ोसी भूखा है तो जब तक आपका पड़ोसी खाना न खाले तब तक आप खाना ना खाएं यह इस्लाम का वसूल है l और हमारे रसूल साहब इन रास्तों पर चलकर दिखाएं हैं। हमको भी उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज सेवा करते हुए इस्लाम का परिचय मुसलमान का परिचय देते हुए इस्लाम की बातों को लोगों के बीच में पहुंचना समझता है साथ ही साथ हर संभव गरीबों की मदद करना है। वही इस मौके पर करीम आजाद कव्वाल ने अपना कलाम पेश किया जिनके कलाम पर ईद मिलादुन्नबी में मौजूद लोग को आनन्द मिला। कार्यक्रम का संचालन इरफान शाह ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button