आजमगढ़:ट्रेन से धक्का लगने से युवक की मौत,पुलिस ने शव पीएम भेजा
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के जगन्नाथ सराय डगरा के पास गोदान एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के जगन्नाथ सराय निवासी श्रीलाल का पुत्र अमन उम्र 18 वर्ष रविवार की शाम को मुंबई से आ रही गोदान एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि वह मंद बुद्धि का था वह शाम गांव के पास से गुजर रही रेलवे पटरी के पास गया और गोदान एक्सप्रेस आने के बाद के सामने कूद गया ट्रेन से धक्का लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम भेज दिया।मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था