आजमगढ़:जब गंभीरपुर पुलिस की कस्टडी में आई थार तो रोड पर भौकॉल बनाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ना हो गया बेकार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो काले रंग की ब्लैक थार और वाइट कार दिख रही हैं.
आजमगढ़ में ब्लैक थार से स्टंट करने वाले युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आमिर oasis ग्रुप की गाड़ी को सीज कर दिया,जो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की काफी करीबी बताए जा रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके घर एक शादी समारोह में आए थे।गंभीरपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो मे जो थार दिखाई दे रही थी उसको कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। बताते चले की आजमगढ़ में सड़क पर सुरक्षा को लेकर तमाम कवायत की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके अलावा चालान के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी कई लोग इससे बेपरवाह होकर अपनी करतूत को अंजाम दे रहे हैं। नववर्ष को लेकर तमाम तरीके से लोगों ने अपनी वीडियो रील बनाई और जोश को दिखाया। लेकिन जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र मे नेशनल हाईवे पर कुछ मनबढ़ युवकों के ग्रुप ने कई देशी विदेशी गाड़ियों के बीच में अपनी चलती हुई थार गाड़ी के गेट से लटक कर स्टंटबाजी का वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। मंगलवार को गंभीरपुर पुलिस ने आमिर वैसिस ग्रुप लिखी थार को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इस संदर्भ में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि कई गाड़ियों का झुंड एक साथ नेशनल हाईवे पर दिखाई दे रहा है जिसमें कुछ लोग गाड़ी में स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं इस संबंध में थाना सरायमीर को निर्देशित किया गया है और जो भी दोषी हो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज के दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।