आजमगढ़ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को दिए निर्देश,बोले 24 घंटे के अंदर जले व खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदले
रिपोर्ट: आफताब आलम
आजमगढ़:मंत्री, क़ृषि शिक्षा एवं क़ृषि अनुसन्धान विभाग, उ0प्र0शासन एवं जनपद आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी ने आज सर्किट हॉउस आजमगढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा किया। कृषि मंत्री ने भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफार्मर की शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर खराब अथवा जले हुए ट्रांसफार्मर को प्रत्येक दशा में बदलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 100 किलो वाट एवं 200 किलो वाट एवं उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखे एवं जहां से शिकायत आए तत्काल बदलना सुनिश्चित करें। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मा0 मुख्यमंत्री की मंशा है कि पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि विद्युत शिकायतों का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें एवं सभी अवर अभियंताओं को विद्युत सब स्टेशन पर रहने के लिए निर्देशित करें। ट्यूबवेल की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि खराब ट्यूबवेल को तत्काल मरम्मत एवं रिबोर कराना सुनिश्चित किया जाए एवं मैकेनिकल खराबियों को तत्काल दूर किया जाए। मंत्री जी ने जिलाधिकारी को ट्यूवेल को नियमित चेक कराते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नहरों में समय से पानी आपूर्ति टेल तक सुनिश्चित किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि सभी सीएचसी/पीएचसी एवं जिला चिकित्सालय पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए एंबुलेंस, डॉक्टरो एवं चिकित्सालयों को तैयार रखें। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सालय में साफ सफाई एवं मानक के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जल
जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल हर घर जल की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा जहां पर योजनाएं पूरी हो चुकी है, वहां पर तत्काल पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल पाइप बिछाने के लिए की गई खुदाई की तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गड्डा खोदकर छोड़ देने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाए। मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़को में छोटे-छोटे गड्ढों को बारिश से पूर्व भरने, मरम्मत करने एवं सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का आवेदन पेंडिंग में न रहे। रिजेक्ट होने वाले आवेदन का कारण भी स्पष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा तहसील एवं ब्लॉक लेवल पर कैंप लगाकर आमजन को योजना की जानकारी देकर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को ढेचा, जिप्सम एवं दलहन की खेती के लिए जागरूक किया जाए। कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी को भूमि सुधार में किए गए कार्यों का सत्यापन उपजिलाधिकारी / तहसीलदारों से कराने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा की सभी गौ आश्रय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में चारा, भूसा एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि गर्मी को देखते हुए पशुओं को पानी पीने का विशेष ध्यान दिया जाए तथा हरे चारे की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं का टीकाकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पशु किसी भी दशा में टीकाकरण से वंचित न रहे।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि स्कूल खुलने से पहले सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाये। पंचायत राज विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि अभियान चलाकर गांव में सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बंद इंडिया मार्का नलों को रिबोर कर पिने के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों को समय से खुलवाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी सामुदायिक शौचालय बंद नहीं होना चाहिए। मंत्री जी ने पी यो डूडा को प्रधानमंत्री आवास के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि जहां पर धनराशि प्राप्त हो गई है, वहां पर कार्य तत्काल प्रारंभ करा दिया जाए। योजनाओं की जानकारी चौपाल लगाकर दिया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं एवं जनपद में चल रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जाए, ताकि उसका लाभ अधिक से अधिक जनपद वासी उठा सकें।
जिलाधिकारी ने मंत्री जी को अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर अवगत कराया। समीक्षा बैठक से पूर्व .कृषि मंत्री ने नि : शुल्क बीज मिनीकिट का वितरण अन्तराष्ट्रीय मिलेट्स 2023 के अन्तर्गत कृषको को किया बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आज़ाद भगत सिंह, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, एसपी सिटी, डीडीओ, डीएसटीओ सहित सम्बंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे,