पिता ने इस्टाॅग्राम पर फेकआईडी से अभद्रभाषा के साथ गलत फोटोपोस्ट को लेकर किया मुकदमा।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी कोतवाली पुलिस ने घोसी नगर से सटे एक गाव निवासी पिता की तहरीर पर उसकी पुत्री एवं भतीजी के इस्टाॅग्राम एकाउंट पर अभद्र भाषा, गाली देने के साथ गलत फोटोपोस्ट कर मानसिकरूप से परेशान करने आदि को लेकर गाव के ही एक युवक के विरुद्ध विभिन्न धराओ मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार घोसी नगर से सटे एक गाव निवासी व्यक्ति की नाबालिंग पुत्री एवं भतीजी का इस्टाॅ ग्राम एकाउंट है। आरोप लगाया कि साइबर क्राइम पुलिस मऊ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गाव का ही अमित यादव द्वारा फेक आईडी से ए के409446 यूज़र नेम द्वारा दोनों के इस्टाॅ ग्राम एकाउंट पर अभद्र शब्दों के प्रयोग के साथ गाली देने, अन्य मैसेज भेजने के साथ दोनों की फोटो कही से प्राप्त कर उनको वायरल करने के साथ ब्लेकमेल कर रहा है। जिसके कारण हम लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। साथ ही फोटो वायरल को लेकर दोनो सदमें मे है।चार माह पूर्व भी अश्लिलगाना, फोटो आदि पोस्ट करने की कार्यवाही की जा रही थी। कोतवालीपुलिस साइबरक्राइमपुलिस मऊ की रिपोर्ट एवं पीड़ित के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।