महर्षि नारद जन्मोत्सव पर विश्व संवाद केंद्र बागपत ने किया पत्रकारों को सम्मानित
The birth anniversary of Maharishi Narad Ji was celebrated with great pomp and gaiety under the auspices of Vishwa Samvad Kendra Meerut, Jilla Baghpat at Vatsayan Palace in Baghpat Nagar.
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन
बागपत नगर के वात्सायन पैलेस में विश्व संवाद केंद्र मेरठ, जिला बागपत के तत्वाधान में महर्षि नारद जी के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन बागपत के पूर्व अध्यक्ष एड़वोकेट दिनेश कुमार शर्मा द्वारा की गयी। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान दिल्ली में मेट्रो एडिटर के पद पर कार्यरत गौरव त्यागी ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। गौरव त्यागी ने समाज में पत्रकारों की महत्ता पर प्रकाश डाला और महर्षि नारद जी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि नारद जी प्रथम पत्रकार के रूप में वैदिक समय से ही कार्य करते थे। नारद जी को पत्रकारिता के रूप में आदर्श माना जाता है। पत्रकारिता लोकोपयोगी एवं सकारात्मक होनी चाहिए, जिससे समाज का भला हो। भारत में हिंदी में प्रथम समाचार पत्र उदंड मार्तंड की स्थापना हुई थी। जिसमें महर्षि नारद जी की तस्वीर छापी गई थी, जिनको आद्य पत्रकार माना जाता है। उन्होंने बताया कि हिंदी पत्रकारिता ने लोगों को अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आज के समय में किस प्रकार से राष्ट्र विरोधी विचार के व्यक्ति पत्रकारिता को दूषित कर रहे हैं तथा हमें किस प्रकार से पत्रकारिता के सम्मान की रक्षा करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने हिंदी पत्रकारिता के विषय में प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आधुनिक और तकनीकी युग में पहले के समय से देखा जाये तो दुनिया जितनी पिछले दो सौ वर्षाे में बदली थी इतनी अब पिछले 20 वर्षाे में बदल गयी है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और एआई के समय में पत्रकारिता बहुत तेजी से बदल रही है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से हम समाचार पत्रों की विशेषता को बढ़ा सकते हैं एवं समाज में समाचार पत्रों के प्रति पुन आस्था किस प्रकार से बनाई जा सकती है। इस अवसर पर बागपत को गौरवान्वित करने वाले इंटरनेशनल अवार्डी, महामहिम राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, पत्रकार सुरेन्द्र मलनिया, पत्रकार नीरज गुप्ता सहित अनेकों पत्रकारों को विश्व संवाद केंद्र मेरठ, जिला बागपत द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख शुभम शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रमुख विकास भार्गव, सीनियर एडवोकेट गगन गौड़, मास्टर दिनेश वर्मा, सीनियर एडवोकेट नगेश शर्मा, मनोज चौहान, विजय कौशिक, सीनियर एडवोकेट अजय शंकर शर्मा, बागीश भारद्वाज, रजत उपाध्याय, सुनील दीक्षित, राजकुमार विश्वकर्मा, दीपक शर्मा सह जिला प्रचार प्रमुख, जोगिंदर जिला कार्यवाह, सत्यव्रत विभाग सह शारिरिक शिक्षण प्रमुख, पंकज, राजेन्द्र, राजकुमार, प्रकाश, परमवीर वर्मा, वासुदेव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।