क्रिकेट में बरडीहा ने 49-24 से रामपुर टड़वा को हराया
Bardiha defeated Rampur Tadwa by 49-24 in cricket
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:सगड़ी तहसील के हरैया ब्लॉक के सेठाकोली अंड्रम नाईट टूर्नामेंट में बरडीहा बिजेता और रामपुर टड़वा उप विजेता रही।उद्घाटन मैच सेठाकोली की ए और बी टीमें खेली। सेठाकोली ए टीम बिजयी रही।टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी आशीष सिंह ने किया। आशीष सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। इससे सद्भावना और प्रेम का भाव होता है।तथा मन मस्तिष्क के साथ स्वास्थ्य सही रहता है।क्रिकेट में कूल 20 टीमें भाग ली। विजेता टीम को 5000 नगद और पंखा दिया गया। उप विजेता को 2500 नगद और पंखा दिया गया। दोनों टीमों को शिल्ड दिया गया।प्रधान उमेश यादव, प्रधान धर्मेंद्र यादव, प्रधान मुकेश प्रजापति, मुलायम चौहान, पप्पू पटेल, शेषनाथ मौर्य, रामनिवास,जालंधर, पियूष राय,पंकज सिंह , शक्ति , आदि लोग उपस्थित रहे।