पुत्र को लाइसेंस राइफल से गोली मारकर हत्या करने का आरोपी पिता गिरफ्तार
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर को किया बरामद
भदोही। थाना औराई की पुलिस टीम ने रविवार को अपने पुत्र को गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया। आपसी पैसे के लेनदेन के विवाद में आवेश में आकर आरोपी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।
उक्त थाना क्षेत्र के चेरापुर गांव में 20 मई को कैलाशनाथ दुबे पुत्र स्व.उमाशंकर व उनके पुत्र तनंजय दुबे (47 वर्ष) के मध्य रुपए की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। उक्त विवाद में कैलाश दुबे द्वारा अपने पुत्र तनंजय दुबे को अपनी लाइसेंसी राइफल से जांघ में गोली मार दिया था । जिसका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। 30/31 मई की रात्रि करीब 12:00 बजे इलाज के दौरान तनंजय की मृत्यु हो गई। पंचायतनामा की
कारवाई थाना रोहनिया जनपद वाराणसी द्वारा किया गया। विशाल दुबे पुत्र स्व.तनंजय दुबे के द्वारा इलाज में व्यस्त होने के कारण 31 मई को थाना स्थानीय पर
तहरीर दी गई। दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 103(1) कैलाश दुबे के विरुद्ध पंजीकृत कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अग्रिम विधिक
कारवाई की गई। आज प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अपने पुत्र को गोली मारकर हत्या करने के वांछित अभियुक्त कैलाशनाथ दुबे को पुलिस ने उसके घर चेरापुर से गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त लायसेंसी रायफल 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 30 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।