आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
01 accused wanted in Gangster Act arrested
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:दिनांक 19.06.2019 को वादी मुकदमा धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र दीपचन्द्र गुप्ता निवासी सरायभादी थाना तरवा आजमगढ के द्वारा अभियुक्तगण 1. सुनील यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ 2. प्रिन्स यादव उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां आजमगढ़ 3. महेन्द्र यादव पुत्र झिग्गन यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध शिकायत की गयी कि खरिहानी बाजार से घर जाते समय पुरानी रंजीश को लेकर सरायभादी के पास जान मारने के नियत से गोली फायर कर देना गोली बगल से निकल जाना व जान से मारने की धमकी देने की लिखित सूचना दी गयी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 66/19 धारा 307/506 भादवि विरूद्ध अभियुक्त गण उपरोक्त के पंजीकृत होने उपरान्त विवेचना उ0नि0 नन्दलाल यादव द्वारा विवेचना संपादित कर आरोप पत्र संख्या ए- 97 दिनांक 20.09.2019 को न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है । जो विचाराधीन न्यायालय है ।
दिनांक 20.05.2022 को वादी मुकदमा राधेश्याम यादव पुत्र रामाशंकर यादव निवासी सरायभादी थाना तरवा जनपद आजमगढ़ के द्वारा विरूद्ध अभियुक्त सुनील यादव के सूचना दी गयी की न्यायालय मे चल रहे गवाही देने से रोकने व गाली गुप्ता व धमकी देने के आशय का लिखित सूचना दी गयी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 115/2022 धारा 504/506/507 भादवि विरूद्ध अभियुक्त सुनील यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ ( टाप टेन अपऱाधी) के पंजीकृत होने उपरान्त विवेचना उ0नि0 कैलाश सिंह यादव द्वारा संपादित कर आरोप पत्र संख्या ए- 163 दिनांक 24.07.2022 को न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है जो विचाराधीन न्यायालय है । अभियुक्तगण उपरोक्त के गैंग का जनता मे काफी भय व आंतक व्याप्त है अभियुक्त गण का स्वत्रन्त्र रहना जनहित में उचित नही है । अभियुक्तगण उपरोक्त के आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियन्त्रण स्थापित करने के उद्देश्य से गैंग चार्ट तैयार कर प्रेषित किया गया था ।
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय आजमगढ द्वारा उपरोक्त नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट पर दिनांक 12.01.2024 को अनुमोदित किया गया था।
जिसके क्रम में दिनांक 17.01.2024 को वादी मुकदमा तत्कालीन थानाध्यक्ष रामप्रसाद बिन्द द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2024 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट बनाम 1. सुनील यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ 2. प्रिन्स यादव उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां आजमगढ़ 3. महेन्द्र यादव पुत्र झिग्गन यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया है ।
आज दिनांक 04.5.2024 को उ0नि0 रमेश चन्द्र यादव मय हमराहियान कर्म0गण के क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखविर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महेन्द्र यादव पुत्र झिग्गन यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को खरिहानी तिराहा दुर्गा मंदिर के पास से समय करीब-5.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0- 21/24 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट गैगेस्टर एक्ट थाना तरवां जनपद आजमगढ़ ।
1.मु0अ0स0 66/19 धारा 307/506 भादवि, थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के तहत
महेन्द्र यादव पुत्र झिग्गन यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को
उ0नि0 रमेश चन्द्र यादव थाना तरवा, जनपद-आजमगढ़, हे0का0 रविन्द्र यादव थाना तरवां जनपद आजमगढ़,हे0का0 रमेश यादव थाना तरवां जनपद आजमगढ़ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया l