जनपद में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न
कुल 5 परीक्षा केंद्रों पर कुल पंजीकृत 2173 में से 218 रहें अनुपस्थित,1955 ने दी परीक्षा
भदोही। जनपद में आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 रविवार को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। परीक्षा के दृष्टिगत डीएम शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा परीक्षा केंद्र काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों व अन्य आयामों को चेक किया गया।इस दौरान डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि जनपद के कुल पांच परीक्षा केंद्रों पर कुल पंजीकृत 2173 में से 218 अनुपस्थित रहने पर कुल 1955 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। परीक्षा केंद्र केएनपीजी ब्लॉक ए, ब्लॉक बी, वीएन जीआईसी, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा को निष्पक्ष,पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए ड्यूटीरतकर्मियों को डीएम व एसपी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य व एएसपी शुभम अग्रवाल सहित जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, समस्त सीओ व थाना चौकी तथा प्रभारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा था। सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।