अब तो बढ़ गया आमिर oasis ग्रुप का सदमा क्योंकि गंभीरपुर थाने में दर्ज हो गया है दो लोगों पर मुकदमा
आजमगढ़:गंभीरपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो मे जो थार दिखाई दे रही थी उसको कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। बताते चले की आजमगढ़ में सड़क पर सुरक्षा को लेकर तमाम कवायत की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके अलावा चालान के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी कई लोग इससे बेपरवाह होकर अपनी करतूत को अंजाम दे रहे हैं। नववर्ष को लेकर तमाम तरीके से लोगों ने अपनी वीडियो रील बनाई और जोश को दिखाया। लेकिन जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र मे नेशनल हाईवे पर कुछ मनबढ़ युवकों के ग्रुप ने कई देशी विदेशी गाड़ियों के बीच में अपनी चलती हुई थार गाड़ी के गेट से लटक कर स्टंटबाजी का वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। मंगलवार को गंभीरपुर पुलिस ने आमिर वैसिस ग्रुप लिखी थार को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।