Jaunpur news:सातवीं मोहर्रम का जलूस नगर में निकाला गया
रिपोर्ट- शमीम
मड़ियाहूं ,जौनपुर।स्थानीय नगर मे बुधवार के दिन मुस्लिम समुदाय का नया साल के मोहर्रम महीने के सातवें तारीख को जुलूस निकाला गया,बताया जाता है कि मुस्लिम बंधुओं का नया साल शुरू होते ही पहला महीना मोहर्रम के सातवीं तारीख को मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।जिससे कमेटी वाले अपने -अपने मोहल्ले से अखाड़ों के साथ जुलूस को निकालकर डाक खाने के पास बने इमाम चौक पर अपना करतब नगर में दिखाते हुए पहुंचे,उक्त अवसर पर ताजिया कमेटी के कफील अहमद राइन , समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी,वैस फारुकी, अत्ताउल्लाह खान,मोहम्मद आलम राईन(गुड्डू) के साथ-साथ नगर के तमाम लोग मौजूद रहे l क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार गुप्ता ,एसएसआई संतोष कुमार शुक्ला, एसआई ललन सिंह, हेड कांस्टेबल राम मिलन सिंह, कांस्टेबल पवन यादव, कांस्टेबल सुशील कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिवम गुप्ता, कांस्टेबल इमरोज खान तथा पुलिस बल के तमाम जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे।