जौनपुर:साप्ताहिक बंदी के दिन बंदी का व्यपारी करें पालन
रिपोर्ट-शमीम
मडियाहू (जौनपुर) श्रम प्रवर्तन अधिकारी मड़ियाहूं द्वारा यह अवगत कराया गया है कि जिलाधिकारी महोदय , के आदेशो के क्रम में नियमित रूप से साप्ताहिक बंदी का पालन किया जाये।बताया जाता है कि मडियाहू मे साप्ताहिक बंदी का दिन गुरुवार को सुनिश्चित हुआ है ,साप्ताहिक बंदी के दिन व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद रखें ,अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रतिष्ठान के सेवायोजकों की होगी।