घोसी नगर पंचायत कार्यालय में सभासद जमीन पर बैठ कर विरोध के साथ, चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसीनगरपंचायत में सभासदों व चेयरमैन का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। नगर पंचायत के कई सभासद सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँचे। जहाँ अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन कार्यालय के सामने गैलरी में जमीन पर बैठ गए। सम्भव जन सुनवाई होने के कारण सभासद अपने अपने वार्डो से लेकर आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिये काफी देर तक बैठे रहे। किन्तु उस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन मुन्ना गुप्ता व अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के कार्यालय पर ताला लटका रहा। उनका कहना था कि जनता समस्याएं लेकर कार्यालय पहुँच रही है। लेकिन चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के कक्ष पर ताला लटका है व दोनो लोग नदारद है।जिससे आमजन की समस्याएं प्रभावित हो रही है व सरकार की योजनाए केवल कागजों तक सिमट कर रही रही है। जबकि आज नगर कार्यालय में अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में जन सुनवाई होनी चाहिये। सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब चुने हुए प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जा रही है तो आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। सभासदों का कहना था कि चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी अक्सर कार्यालय से गायब रहते हैं। जिससे विकास कार्यों की गति प्रभावित हो रही है। हम लोगो को बैठने की कोई जगह नही है। हम सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि है।बावजूद मनमानी व नियमविरुद्ध तरीके से व्यवस्था चल रही है। सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ और जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करने का सिलसिला नहीं रुका। हम सभी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भी नगर पंचायत प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए और पारदर्शिता व जवाबदेही की मांग की। इस दौरान सभासद संघ के अध्यक्ष जुल्फेकार अहमद, माजिद अंसारी, आफ़ताब आलम, नेहाल अख्तर, सरफ़राज़ अहमद, अजित सोनकर, सागर कुमार आदि सभासद रहे मौजूद।