उत्साह के साथ चल रहा है संगठन सृजन का कार्य: दयाशंकर
जिला कार्यालय में हुई जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक
भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक गिरधरपुर ज्ञानपुर स्थित जिला कार्यालय में हुई। जिसमें सर्वप्रथम दिलीप मिश्र को किसान कांग्रेस सोशल मीडिया का राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद संगठन पर चर्चा की गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी दयाशंकर पांडेय ने कहा कि संगठन सृजन का कार्य जिले में बहुत ही उत्साह के साथ चल रहा है। निश्चित रूप से आने वाले 80 दिनों में हम संगठन सृजन का कार्य पूर्ण कर लेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी का साफ-साफ संदेश है कि जो व्यक्ति संगठन के कार्यों में भाग नहीं लेगा। भविष्य में उसे कोई भी जिम्मेदारी या भागीदारी नहीं दी जाएगी। जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि भाजपा के बांटने वाली राजनीति के समक्ष इस देश में एकमात्र आवाज है उसका नाम है राहुल गांधी है। इस देश में किसानों, नौजवानों, छात्रों, महिलाओं, शोषितो, वंचितों, पीड़ितों की आवाज बुलंद करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर व मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा की और देश में मोहब्बत का संदेश दिया। उनसे प्रभावित होकर लोग तेजी से कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। निश्चित रूप से आने वाले 2027 में यूपी में एक बड़ा बदलाव होगा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी।
इस मौके पर पं.दीनानाथ दुबे, त्रिलोकीनाथ बिंद, मुशीर इकबाल, सुरेश गौतम, स्वालेह अंसारी, जजलाल राय, लक्ष्मीशंकर चौबे, सत्येंद्र दुबे मन्ना, रमाशंकर बिंद, महेशचंद्र मिश्र, राजाराम दुबे, शिव पूजन मिश्र, नाजिम अली, संदीप दुबे, विनोद गौतम, अकबर अंसारी, शक्ति मिश्र, सरफराज अहमद, अनीश शेख, रामसजीवन गौतम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।