शहीदों के सम्मान में विधायक दीपक मिश्रा के दरवाजे पर लगा सिंदूर का पौधा।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता
, बरहज देवरिया।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम कदम उठाते हुए पर्यावरण प्रहरी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत, शहीदों के सम्मान में आधार ऊपर का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका बाबा, के आवास पर सिंदूर का पौधा आज रोटी किया गया जो शहीदों के सम्मान का प्रतीक है इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रवण कुमार दुबे, परमहंस विद्यापीठ कुइया के प्रबंधक श्री नारायण पांडे, अनुपम मिश्रा, राजेश पांडे ,अमित सिंह, विनय राय, रतन शुक्ला, धनु मिश्रा उपस्थित रहे पर्यावरण प्रहरी जितेंद्र राय ने बताया कि यह मुहिम न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य कर रही है बल्कि युवाओं में देशभक्ति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा कर रही है।