बोर्ड परीक्षा परिणाम में हाई स्कूल व इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
Awarded to meritorious students of high school and inter in board examination results
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने के बाद जहाँ बच्चों में खुसी है वही अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन भी काफी खुश है जिसे देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने टॉपर छात्र छात्राओं को उनके घर पहुंच कर सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी।इस कड़ी में श्री राम अवतार यादव इंटर कालेज गोइजी आजमगढ़ में हाई स्कूल की परीक्षा में रिया गौड़ पुत्री जितेंद्र गौड़ 94% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान व जनपद में 10वा स्थान हासिल किया। प्रिया प्रजापति पुत्री आशीष प्रजापति 92.16 % लाकर दूसरा स्थान व आंचल गौड़ पुत्री गुलाब गौड़ 91% लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बोर्ड परीक्षा में सभी उत्तीर्ण छात्र एवम् छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं एवम् बधाई दी। इसी क्रम में जनता जनार्दन विद्यापीठ इंटर कॉलेज लोहरा अतरौलिया द्वारा ऋषभ पुत्र राजू कुमार 70.83% 425 अंक व अश्विनी
Risheb 425(70.83%) जनता जनार्दन विद्यापीठ हाई 73.66% 442 अंक के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया जिसे आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह व पत्रकार आशीष निषाद ने घर पहुंच कर उसे बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया।