आजमगढ़:कड़ाके की ठंड में सभासदों ने जरूरतमंदों को बांटा कंबल
आजमगढ़:बतादें की नगरपालिका परिषद मुबारकपुर सभासदों ने सोमवार को नगरपालिका प्रांगण में ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।दरअसल उत्तरप्रदेश के सभी ज़िलों में लगातार कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सितम जारी है वहीं बात करें आज़मगढ़ ज़िले के मुबारकपुर की तो यहाँ भी लगातार पारा गिर रहा है ,जिससे गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कोई खास इंतेज़ाम न होने के कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगरपालिका
सभासदों का कहना है इस कड़ाके की ठंड के बीच भी नगरपालिका मुबारकपुर चेयरपर्सन ने ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण नहीं किया गया। इसीलिए हम 16 सभासदों ने लगभग 80 ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया।
कंबल वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व सभासद इम्तेयाज़ हुसैन शामिल रहे।इस दौरान सभासदों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी लोग ठंड को देखते हुए गरीबों को कंबल उपलब्ध करा रहे हैं, बहुत ही सराहनीय कदम है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। इस मौके पर मो.नाज़िर , इरशाद अहमद ,इरफान अहमद गुड्डु, सनी भाई,बेलाल हाशिम,नुरूलहोदा,बशीर अहमद,धर्मेंद्र राजभर ,अरविंद कुमार,नईमुद्दीन, अमीरुद्दीन,अनिल सागर,सुधीर कुमार आदि लोग मौजूद थे ।