हरा फलदार आम का पेड़ काटने का वीडियो वायरल, मंडोही गांव में जमीन विवाद ने लिया तूल
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मंडोही गांव में जमीन विवाद को लेकर एक हरा-भरा फलदार आम का पेड़ काटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगो में आक्रोश का माहौल है।जानकारी के अनुसार, गांव की ही महिला कविता पत्नी राजेश कुमार ने मंगलवार सायं 4 बजे डायल 112 को फोन करके व थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि विपक्षियों अजीत पुत्र स्व0 दयाराम ,अजय पुत्र स्व0 दयाराम, अनिल पुत्र स्व0 दया राम व अमित कुमार पुत्र स्व0 लाल बहादुर ने बिना किसी के मौजूदगी में आम तोड़ ले गए तथा साजिश के तहत उनके घर के पास में लगे आम के फलदार पेड़ को काट दिया, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़िता का कहना है कि यह पूरा मामला पुरानी जमीन रंजिश से जुड़ा है, जिसका मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है।पीड़ित कविता देवी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, वायरल वीडियो में पेड़ काटते कुछ लोगों की तस्वीरें भी स्पष्ट दिखाई दे रही हैं, जिससे प्रशासन पर मामले की तह तक जाने का दबाव बढ़ गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।