शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की बाइक में बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।

घोसी। घोसी कोतवाली क्षेत्र के चौथी मिल के समीप सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा बस की जोरदार टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गयी । शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की बाइक को एक तेज़ रफ्तार निजी बस ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली के नदवल गांव निवासी पंकज यादव 20 वर्ष पुत्र स्व. कोलिंधर यादव अपने गांव के ही अमन गुप्ता 19 वर्ष पुत्र स्व. हीरा गुप्ता के साथ बाइक से मधुबन एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार की रात दोनों युवक बाइक से लौट रहे थे तभी चौथी मिल के पास सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार निजी बस ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने पंकज यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमन गुप्ता की हालत गंभीर होने के कारण उसे मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया टक्कर के बाद बाइक बस में फंस गई और करीब 200 मीटर तक घसीटती चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button