जंगपुरा में एक भी नया स्कूल नहीं बना है : फरहाद सूरी

[ad_1]

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जहां एक तरफ दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने हाल ही में सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

वहीं, इस अब कांग्रेस ने भी मंगलवार देर रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 26 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान क‍िया। कांग्रेस ने जंगपुरा विधानसभा से फरहाद सूरी को टिकट दिया है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं। मनीष इससे पहले पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं।

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी ने मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा है कि मनीष सिसोदिया कहते हैं कि उन्होंने जंगपुरा में कई स्कूल बनवाए हैं। दुर्भाग्य से, इस देश में झूठ बोलने पर कोई टैक्स नहीं है। जंगपुरा में एक भी नया स्कूल नहीं बना है। सच्चाई यह है कि कुछ मौजूदा स्कूलों में उन्होंने दो कमरे जोड़े, कुछ में चार कमरे जोड़े, और कुछ में दीवारों को अच्छी तरह से रंग दिया। केजरीवाल पर उन्होंने कहा है कि जिस आदमी ने कभी कहा था कि वह बंगला नहीं खरीदेगा, कार नहीं खरीदेगा, इन सुख-सुविधाओं का आनंद नहीं लेगा और लोकपाल ब‍िल लाएगा। उसने क्या किया। उन्होंने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की अहम भूमिका होगी। देवेंद्र यादव द्वारा शुरू की गई ‘न्याय यात्रा’ भी अहम भूमिका निभाएगी। दिल्ली का माहौल बदलेगा, यह तो बस शुरुआत है।

बिजवासन विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र सहरावत ने कहा है कि मेरे पिता कांग्रेस में थे और 40 साल तक सज्जन कुमार जैसे नेताओं के चुनाव कार्यालय हमारे घर से ही संचालित होते थे, इसलिए मेरा हमेशा कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव रहा है। जब शीला दीक्ष‍ित ग्रामीण विकास बोर्ड की प्रभारी थीं, तब सेना छोड़ने के बाद मेरा उनसे पहला संपर्क हुआ था। उसके बाद मेरा केजरीवाल से संपर्क हुआ था। मैं जनता के बीच अपने काम पर वोट मांगने का प्रयास करूंगा।

–आईएएनएस

डीकेएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button