सैकड़ों वर्ष बाद मिला गांव को मार्ग चारों तरफ हो रही ग्राम प्रधान पद्माकर मिश्र के , कार्य की हो रही प्रशंसा।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया।
विकासखंड बरहज के अंतर्गत ग्राम सभा कोटवा मिश्र के निषाद टोला में जाने के लिए कोई रास्ता, देश की आजादी से लेकर अब तक नहीं था यहां तक कि यहां के लोगों को रात्रि या दिन में एंबुलेंस की भी सहायता नहीं मिल पाती थी गांव प्रधान पद्माकर मिश्र एवं खंड विकास अधिकारी के अथक प्रयास से आज जाने के लिए रास्ते का निर्माण किया गया जिसके लिए ग्रामीणों ने सरकार एवं ग्राम प्रधान की सराहना की है।
ग्राम सभा कोटवा के निषाद टोला में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था , जिसके कारण 12 महीने दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। गांव में रास्ता मिलने पर लोगों ने ग्राम प्रधान के कार्य की सराहना हो रही है।
काशी ने बताया की निषाद टोला में रास्ता न होने से हम लोगों को एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं मिल पाति थी जब हम लोग रात्रि या दिन में अचानक और स्वस्थ हो जाते थे तो चारपाई पर लेकर लोगों, द्वारा राम जानकी मार्ग तक लाए जाते रहे हैं।
कन्हैया निषाद ने बताया कि नदुआ, छपरा, सिसई गुलाब राय सहित अन्य गांव के लोग भी शवदाह के लिए इसी तरह सरयू घाट तक जाते थे जहां पर लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब ग्राम प्रधान एवं सरकार के सहयोग से हम सभी को रास्ता मिल गया है इस कार्य की चर्चा क्षेत्र से लेकर गांव तक हो रही है सभी लोग ग्राम प्रधान के कार्य को लेकर प्रशंसा कर रहे हैं।