दबंग पट्टीदारों से त्रस्त पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के लखुआ गांव में कुछ दबंग किस्म के लोगों ने बिना पैमाइस कराए ही पट्टीदार की जमीन पर प्रशासिनक सहयोग से जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत किए जाने पर उसे व उसके परिवार को गलत मुकदमों में फंसाने की धमकी जा रही है। पीड़ित रामबदन सिंह ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग खानगी सराकत की जमीन में बिना कोई कानूनी बंटवारा तथा बिना पैमाइश किए ही जबरन कब्जा कर लिया गया है। रसड़ा पुलिस से शिकायत करने पर मुझे व मेरे परिवार को थाने में बंद कर फर्जी मुकदमें में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए जांच कर आरोपितों पर कार्यवाई की मांग की है।