हिन्दु युवा वाहिनी आजमगढ़ के तत्वाधान में मनाया गया योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन

Yogi Adityanath's birthday was celebrated under the aegis of Hindu Yuva Vahini Azamgarh

आजमगढ़:आज आजमगढ़ शहर में शंकर जी की मूर्ति सिधारी तिराहा मऊ रोड पर योगी आदित्यनाथ जी (मुख्यमंत्री उ०प्र सरकार)`के ५३वे जन्मदिवस के अवसर पर हवन पूजन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया था हवन पूजन करके लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लंबी उम्र की कामना कार्यक्रम आयोजक हिंदू युवा वाहिनी के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राकेश राय जी रहे उन्होंने बताया की आज पूज्य महाराज जी का 53वा जन्म दिन है और हम लोग हवन पूजन करके भगवान से महाराज जी के लंबी उम्र की कामना करते हैं हवन पूजन समापन के बाद लोगों ने योगी बाबा जिंदाबाद हिंदू युवा वाहिनी जिंदाबाद के नारे लगाए और इस अवसर पर शाम पांच बजे से भंडारे का आयोजन कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था कार्यक्रम के संयोजक विनोद सोनकर रहे इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी वीरेंद्र सिंह मनोज सिंह योगेन्द्र सिंह अमित सिंह अशोक चंद्र प्रजापति रिंकू सिंह सुधा शंकर राय अजीत सिंह राजकुमार शर्मा रुपेश चतुर्वेदी माखन चौहान राहुल सोनकर राजकुमार शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button