कार की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) रसड़ा-मऊ मार्ग के गढ़िया पावर हाउस के समीप शनिवार की सबेरे तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
मऊ जनपद थाना हलधरपुर के ज्ञानपुर ग्रामवासी श्रीनिवास मौर्या (55) अपने पुत्र रोहित (28) के साथ एक ही बाइक से गांव जा रहे थे तभी मऊ की तरफ से आ रही कार उनकी बाइक को धक्का मार दी। इस भीषण दुर्घटना में पिता-पुत्र सड़क पर जा गिरे। खून से लतपथ दोनों को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें चिंता जनक स्थिति में रेफर कर दिया गया।