Azamgarh news:बिलरियागंज के होमगर्डों ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध बनाने का लिया संकल्प
वृक्षारोपण कार्य महान एक वृक्ष 2 पुत्र समान इस नारा को
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के शहाबुद्दीन पुर वार्ड में आजमगढ़ मेन रोड पर स्थित आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद बोस के वाहन चालक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय काम रेड निजामुद्दीन अमृत सरोवर के पास दर्जनों वृक्ष लगाकर वृक्ष महोत्सव सफल बनाया,इस मौके पर होमगार्ड कंपनी कमांडेंट बिलरियागंज बुद्धि राम यादव के साथ दीनानाथ उपाध्याय लल्लन यादव धर्मदेव यादव रामवृक्ष यादव सुरेंद्र प्रताप यादव सुभाष राय सुभाष चंद्र यादव बाबूराम यादव सहित आदि होमगार्डों ने वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अमृत सरोवर के स्थल पर जगह-जगह वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए अथक प्रयास किया । इस मौके पर होमगार्ड कंपनी कमांडेंट बुधराम यादव ने कहा कि वृक्षारोपण से जहां पर्यावरण शुद्ध होता है वही मानसून भी आने की पूरी संभावना बनी रहती हैं तथा लोग खुली हवा में सांस लेते हैं। और जहरीली हवाओं को शुद्ध करने में वृक्ष पूरी तरह से एक डॉक्टर का रोल अदा करता है। इसलिए हम चाहेंगे कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम हमेशा चलता रहे न की किसी खास पर्व पर या किसी उपलक्ष में।उनके समर्थन में सभी होमगार्डों ने संकल्प लिया कि हम लोग हमेशा वृक्षारोपण करके इन पौधों को सदैव देखरेख करते हुए बड़ा करने का प्रयास करेंगे ना कि वृक्षारोपण करके लावारिस की तरह छोड़ देंगे जिससे वह 2 दिन तो हरा भरा रहे इसके बाद पानी और खाद के अभाव में मुरझा जाए।