हाई-वे के सर्विस लेन पर लगे पानी का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
एडीएम ने संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। राष्ट्रीय राजमार्ग माधोसिंह के सर्विस लेन पर पिछले एक हफ्ते से लगे पानी को लेकर रविवार को एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, डीपीआरओ संजय मिश्र व एसडीएम औराई बरखा सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जहां पर संबंधित को समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त स्थान पर पिछले एक सप्ताह से दो फीट गंदा पानी हाई-वे के सर्विस लेन पर लगा हुआ है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र पप्पू द्वारा डीएम से शिकायत की गई थी। हालांकि शिकायत के बाद तालाब की हुई मेड बंदी को काटा गया। लेकिन इसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी रही। ऐसे में उन्होंने पुनः डीएम से समस्या के प्रति अवगत कराया। डीएम के निर्देश पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ तहसील में बैठक की। उसके बाद वे डीपीआरओ संजय मिश्र, एसडीएम बरखा सिंह, तहसीलदार अखिलेश यादव, एनएचआई के पीएम वीरेंद्र कुशवाहा ने शिकायतकर्ता धर्मेंद्र मिश्र पप्पू को साथ में लेकर पानी लगे हुए स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां नाले पर अतिक्रमण किया गया है। उनको तोड़वाकर नाले की साफ-सफाई कराई जाए। अधिकारियों के निर्देश के बाद काम शुरू हो गया। इसके कारण अब धीरे-धीरे पानी अब नाले में बह रहा है। अधिकारियों ने ग्राम प्रधान को कूड़ा दान के लिए व्यवस्था कराएं जाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर बीडीओ औराई, प्रभारी निरीक्षक औराई, जेई घोसिया, हल्का लेखपाल, प्रधान जयरामपुर रेखा यादव, प्रधान घाटमपुर रेशमा बानो आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।