क्षत-विक्षत अवस्था में मिला युवक का शव

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रसड़ा बलिया। गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना के नवकापुरा गांव के सामने रसड़ा क्षेत्र के तिराहिपुर के पास टोंस नदी के किनारे रविवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लगभग 30 वर्षीय युवक टोंस नदी के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव पाया गया। युवक काला हाफ पैंट और लाल शर्ट पहने हुए था। जांघ को जानवरों ने नोच लिया था। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।



