भदोही में मारवाड़ी समाज की अनुठी पहल
14 साल सालों से हर रविवार को रेलवे स्टेशन पर पिला रहे हैं नि:शुल्क पानी
भदोही। कालीन नगरी भदोही के रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ी समाज के लोग पिछले 14 वर्षों से यात्रियों की सेवा कर रहे हैं। वे हर रविवार को स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को नि:शुल्क पानी पिलाते हैं। इस रविवार को भी उनके द्वारा यात्रियों को पानी पिलाकर सेवा की गई।
इस दौरान मारवाड़ी समाज के सदस्य अप्रैल से जून तक यह सेवा प्रदान करते हैं। जैसे ही ट्रेन के आने का संकेत मिलता है तो वैसे ही मारवाड़ी समाज के मारवाड़ी जल सेवा समिति के सदस्य और स्थानीय समाजसेवी पानी लेकर तैयार हो जाते हैं। ट्रेन के रुकने के बाद वे यात्रियों की बोतलें और पानी के डिब्बे भर देते हैं। किसी भी यात्री को पानी के लिए दौड़ लगाने नहीं दिया जा रहा है। मारवाड़ी समाज के आरके बोथरा ने बताया कि यह सेवा पिछले 14 वर्षों से निरंतर जारी है। गर्मी के मौसम में यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए यह पहल की गई है। यात्री अक्सर पानी पीने के बाद भी गर्मी के कारण प्यासे हो जाते हैं। ऐसे में यह सेवा उनके लिए राहत का काम करती है। काफी उत्साह के साथ सभी लोग यात्रियों को पानी पिलाने में लगे रहे। वहीं ट्रेन यात्रियों ने इस पहल की खूब सराहना की।
इस प्रेम नारायण, हरि नारायण, रमेश पुरोहित, कैलाश बिड़ला, घनश्याम मूंधड़ा, नवरतन भट्टड़, धर्मपाल, सतीश, रामानंद, गिरधारी जायसवाल, गुलाब राईन, अंजलि मौर्य, राजू, आसिफ, डिम्पल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।