गाजीपुर:आजीवन ब्लॉक प्रमुख रहे जय किशुन सिंह के 109 वर्षीय पत्नी की हुई निधन,शोक की लहर

रिपोर्ट:सुरेश चंद्र पांडे
गाज़ीपुर:जखनियां ब्लाक के आजीवन ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय जय किशुन सिंह की पत्नी बगेसरा सिंह 109वर्ष की आयु में आज दोपहर अलीपुर मद्ररा अपने आवास पर अंतिम सांस ली।मालूम हो कि जखनिया ब्लॉक प्रमुख जय किशुन सिंह 1989 तक ब्लॉक प्रमुख रहे उसी समय ब्लॉक प्रमुख जय किशुन सिंह के निधन के बाद पत्नी बगेसरा सिंह को गहरा अघात लगा।लेकिन फिर भी समाजिक कार्यो में रुचि रखते हुए अपने तीन पुत्र पांच पुत्रियों का भरण पोषण के साथ ही अच्छी शिक्षा के बदौलत सबसे बड़े पुत्र रामाश्रय सिंह आबकारी निरीक्षक से सेवानिवृत्त हुए तथा दूसरे पुत्र देवनरायन सिंह भुड़कुड़ा पी जी कॉलेज से लिपिक पद से सेवानिवृत्त होकर लगातार समाजिक कार्यो में रूचि लिए और जखनिया सर्वदलीय संघर्ष जनकल्याण समिति का गठन और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रहते हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ ट्रेन रोको,सड़क सहित अन्य विकास को लेकर आंदोलन करते रहे।साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते रहे।तीसरे पुत्र उदय नरायन सिंह जिला सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त होकर घर पर रहते है।पांच पुत्रियों में तीन पुत्री का 60,65वर्ष के आयु में आकस्मिक निधन हो गए।बगेसरा सिंह सदैव लोगो की सेवा और मिलनसार रही।आजादी के पूर्व की किस्से सुनाती रही कि अंग्रेजों के जुल्मों सितम से पूरा देश अनाज के लिए भटकना पड़ता था उस दौर में भी जरूरत मंद को राहत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े।लेकिन 109वर्ष की कठिन संघर्ष के बाद आज अंतिम सांस ली।खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़े।मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम,सीपीएम जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह, सर्वानंद उर्फ झुंना सिंह,पत्रकार रमेश प्रसाद सोनी,ओमप्रकाश सिंह,धर्मेंद्र चतुर्वेदी,गंगाधर पांडेय,अश्वनी सिंह,अरुण श्रीवास्तव, सर्वानंद चौबे,महगू, मोहन सहित अन्य लोगों आवास पहुँच शोक व्यक्त किया।



