आजमगढ़:अनियंत्रित कार की चपेट में आने से प्रैक्टिकल की परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

Azamgarh: Two students going to give practical exam died after being hit by an uncontrolled car, there was chaos among the family members

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद की गोसाई बाजार थाना अंतर्गत नंदी भौजी पोखरा तथा पहलवांन ढाबा के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित हुंडई कार ने बीएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशिका उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्री लालमुनी निवासी कूडेभार थाना देवगांव तथा आंचल उम्र 20 वर्ष पुत्री सुरेंद्र यादव निवासी खनियरा थाना देवगांव दोनों बच्चियां गोसाई की बाजार स्थित मां शारदा महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार को सुबह अपनें अपनें घर से दोनों प्रैक्टिकल की परीक्षा देने जा रही थी जैसे ही नंदी भौजी पोखरा व पहलवान ढाबे के पास पहुंची थी तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित हुंडई कार ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। छात्रा अंशिका एक भाई तीन बहनों में सबसे छोटी थी तो वहीं आंचल चार बहनों में सबसे छोटी थी। दोनों की मृत्यु की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गंभीरपुर पुलिस ने दोनों छात्राओं के शवों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया तो वहीं कार को भी अपने कब्जे में ले लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button