प्रदीप पांडे चिंटू का गाना “पांडे जी का बेटा हूं 2” ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को पछाड़ा

Pradeep Pandey Chintu's song "Pandeyji ka beta hoon 2" beats Pawan Singh and Khesari Lal Yadav

मुंबई 9 जून 2025 । भोजपुरी सिनेमा के तीनों सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और प्रदीप पांडे चिंटू के गानों की तुलना में प्रदीप पांडे चिंटू का गाना “पांडे जी का बेटा हूं 2″ सबसे आगे निकल गया है। भोजपुरी फिल्मो की बात हो या भोजपुरी अल्बम गाने की हमेसा एक फ़िल्मी स्टार इंडस्ट्री पर राज नही करता है हमेसा कोई नया नया सुपर स्टार आते – रहते है इस हप्ते रिलीज़ हुई पावर स्टार पवन सिंह का गाना यशी म्यूजिक वर्ल्ड से ”सुना ए राजा” को 1886519 व्यू मिला है वही ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का गाना मानस रिकार्ड्स भोजपुरी से ”मौसमी” 22829 व्यू मिला है वही सबसे ज्यादा व्यू चाकलेटी युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का गाना अम्बिका म्यूजिक जंक्शन से ”पांडे जी का बेटा हूँ 2 ” 4828285 व्यू मिला है। 6 जून 2025 को पवन सिंह ,खेसारी लाल यादव और प्रदीप पांडेय चिंटू की आवाज में 3 गाने अलग अलग यूटुब से रिलीज़ हुई गाने में सबसे ज्यादा व्यू प्रदीप पांडेय चिंटू के गाने को मिला है जिस अल्बम का नाम का नाम ”पांडे जी का बेटा हूँ 2 ” है। अब देखना है की प्रदीप पांडेय चिंटू का दबदबा कब तक अल्बम इंडस्ट्री में बना रहता है। भोजपुरी अल्बम की दुनिया में संगीतकार आर्या शर्मा के घमंड को संगीतकार साजन मिश्रा ने मात दे दिया है अपने बेहतरीन संगीत से। प्रदीप पांडे चिंटू के इस गाने की सफलता का श्रेय उनके बेहतरीन गायन और साजन मिश्रा के संगीत को दिया जा रहा है। गाने में एक्ट्रेस श्वेता शर्मा के नृत्य ने चार चाँद लगा दिए हैं।

भोजपुरी फिल्म गायक और अभिनेता चिंटू से बात चीत में पता चला की अब अभिनय के साथ साथ प्रदीप पांडेय चिंटू की आवाज में आप लोग हमेशा गाने के ऑडियो और वीडियो देख और सुन सकते है। भोजपुरी की फेमस गायिका इंदु सोनाली और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ आवाज में दर्शक इस गाने बहुत पसंद कर रहे है। फिल्म निर्माता और निर्देशक राजकुमार पांडेय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि दर्शकों का अथाह प्यार मिला रहा है प्रदीप पांडेय चिंटू के गाने “पांडे जी का बेटा हूँ 2” को एक दिन में ही 4 मिलियन प्लस व्यू के लिए ढेर सारी बधाई। एक फैन ने कमेंट लिखा है की वाह भैया जी गजब धमाल मचा दिए पांडे जी का जलवा ही अलग है ,ये गाने ने मेरा दिल में हलचल मचा दिया है ।

वीडियो एल्बम “पांडे जी का बेटा हूं 2” गाने को लिखा है अजीत मंडल ने और संगीत तैयार किया है साजन मिश्रा ने वह प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ वीडियो में श्वेता शर्मा के नृत्य ने चार चाँद लगा दिया है। डांस मास्टर लक्की विश्वकर्मा और छायांकन योगेश सिंह ने किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button