ऑपरेशन सिंदूर विश्वभर में भारत की सैन्य शक्ति की पहचान बनी,युवा नेता विजय सिंह

Operation Sindoor became the identity of India's military power all over the world, young leader Vijay Singh

विद्यार्थी जौनपुर संवाददाता

जौनपुर के शाहगंज तहसीलअन्तर्गत खलीलपुर गाँव में सेनानी प्रवेश द्वार से सैनिक सम्मान के लिए निकाली गई तिरंगा प्रस्थान में युवाओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । बता दे कि यह गाँव प्रशासनिक अधिकारियों , सेनानियों , व फौजियों के साथ साथ व्यवसायियों का गाँव माना जाता है ।अभी हाल में ही प्रशान्त सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवाओ में स्थान प्राप्त कर गाँव का नाम रोशन किया था।जिसकी चर्चा एवं पहचान पूरे प्रदेश तक व्याप्त रही ।तिरंगा प्रस्थान से पूर्व भारत माता की प्रतिमा माल्यार्पण , विधिवत पूजन कर गाँव के बुजुर्ग कमला प्रसाद सिंह के हाथों शुभारंभ किया गया । अतिथि युवा नेता विजय सिंह विद्यार्थी ने पाक की करतूत को उसके कर्मों का फल बताया ।जिसने आतंकवादियों को भेजकर पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों को मार डाला ।भारत की कार्यवाही से जहां आतंकवाद के ठिकाने ध्वस्त हुए वही पाक को कटोरा लेकर विश्व में मददगार ढूंढने को विवश होना पड रहा.है ।आज वहां पानी के लिए आम लोगों को जल संकट का सामना करना पड रहा है। भारत ने जल सिन्धु समझौता स्थगित कर बिना लडाई के और देश का बिना नुकसान हुए पाक को बर्बाद एवं कंगाल बना दिया । डा देवेन्द्र कुमार सिंह ने सैनिक सम्मान तिरंगा प्रस्थान को उत्कृष्ट समाज सेवा बताया । शिक्षक नेता के पी सिंह चौहान ने आतंकवाद को मानवता एवं दुनियां के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। ज्येष्ठ पत्रकार राकेश सिंह ने आतंकवाद पर कडे कानून ,आतंकवाद पोषित देश पर पूर्ण प्रतिबंध और ठोस कार्यवाही की जरूरत बताई । ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने पहलगांव की घटना और भारत की सैन्य कार्रवाई की खूली छूट कार्यक्रम ने नये भारत को सशक्त भारत की श्रेणी में ला दिखाया जिसे दुनिया ने देखा और माना भी ।सूर्यरथ की तरह भारत विकस पथ पर अग्रसर है ।कार्यक्रम के विश्राम पर उपस्थित सभी के लिए उत्तम जलपान अतिथि युवा नेता विजय सिंह विद्यार्थी की ओर से रखा गया था । यह तिरंगा प्रस्थान खलीलपुर , कयार , भदेठी, भरोठा ,वसीरपुर, धौरइल , हडही सोनिकपुर, इटौरी वापस राजा बाजार कैसरपुर होते हुए करौदी तक चली ।सभी ने सेना सम्मान में सेनानी स्व ठा विपिन बिहारी सिंह व सहसेनानियों , सैनिक स्व जनार्दन सिंह, स्व रामचन्द्र राजभर ,स्व राममूर्ति सिंह , व स्व सभाजीत सिंह को स्मरण कर श्रध्दासुमन अर्पित किए। प्रधान पूर्णमासी ने सभी मेहमानों, युवाओ ,और प्रतिभागियों का आभार माना जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम सफल हुआ । इस मौके पर काशी से पधारे गाँव क्षेत्र के ज्योति गोस्वामी (छोटू महराज)गुरूजी भी उपस्थित होकर अपना आशीष प्रदान किया। सैनिक सम्मान में तिरंगा प्रस्थान के दौरान
दो सौ से अधिक मोटरसाइकिल लेकर युवाओ ने ऊंचे उद्घोष से भारत माता की जय, वन्दे मातरम से देशभक्ति का संचारकर कार्यक्रम सफल बनाया । कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, समाजसेवी अरूणाकर सिंह हैपी आजमगढ बर्रे , प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह, प्रधान सत्यव्रत सिंह , , अमरदेव गौतम, , गणमान्य डा मो राशिद, शिक्षक नेता के पी सिंह चौहान , कार्यक्रम के प्राणपोषक राकेश सिंह, व अन्य उपस्थित रहे ।ऊभरता नेतृत्व सत्यम सिंह सोनिकपुर के साथ कई अन्य युवा भी भाग लिया। भ्रमण फेरी पुनीत सिंह की देखरेख में चली ।उक्त कार्यक्रम सोमवार 9 जून शाम 4 बजे खलीलपुर से शुरू होकर करौदी तक सम्पन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button