नपा बोर्ड की बैठक में लगभग 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी
पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित
भदोही। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को परिषद के सभागार में पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पिछली कार्रवाई की पुष्टि की गई। साथ ही सदन में रखें गए विकास कार्यों से संबंधित सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य कराया जाएगा।इस दौरान अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने सदस्यों के सामने एजेंडे को पढ़कर सुनाया। मिनी सदन की बैठक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पालिका के खातें में प्राप्त धनराशि से विकास कार्य कराए जाने की मंजूरी दी गई। नगरीय सीमा में स्थित विभिन्न नालों की सफाई कराए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। नगरीय सीमा में स्थित विभिन्न आईपीएस पर पूर्ण निर्मित कुआं की सफाई कराए जाने की मंजूरी दी गई। नगरीय सड़क सुधार योजना, नया सवेरा योजना के अंतर्गत पालिका में उपस्थित धनराशि से विकास कार्य कराए जाने की मंजूरी दी गई। नगर के अजीमुल्लाह चौराहा से एकमा तिराहा तक स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। नगरीय क्षेत्र में स्थित विभिन्न विद्यालयों की कायाकल्प की मंजूरी मिली। नगर के अजीमुल्लाह चौराहा पुलिस बूथ से तकिया कल्लन शाह मस्जिद तक भूमिगत नाला निर्माण की स्वीकृति दी गई। नगरीय क्षेत्र के निर्यात भवन शौचालय, इंदिरा मिल व मर्यादपट्टी सिंचाई विभाग के पानी टंकी के पास शौचालय निर्माण की मंजूरी दी गई।
इस मौके पर डॉ.मो.अतहर अंसारी, गुलाम हुसैन संजरी, हसीब खां, गिरधारी जायसवाल, इसरार अहमद, अरविंद मौर्य, रमेश सरोज, संजय यादव, अजय दुबे, अबरार अहमद, सुफियान अंसारी, अशरफ अली, सुमन देवी, शबाना खान आदि सभासद सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहें।