आसमान से आग बरस रही है जनजीवन अस्त-व्यस्त

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़। निजामाबाद में हीटवेव और भीषण गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। भीषण गर्मी से पशु पक्षी भी बेहाल है। गर्मी का आलम यह है लोग घर से निकलना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। जिस कारण से दुकानदारों का हाल भी बेहाल चल रहा है। देश के कई इलाके भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं। दिल्ली एनसीआर से लेकर राजस्थान तक पर 50 डिग्री तक पहुंच गया है। बढ़ते तापमान को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। तेज गर्मी और लू चलने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है। इस बार जून महीने में पडने वाली गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिस कारण से लोग बेहाल दिख रहे हैं। नगर के मुख्य बाजारों और चौराहों पर सन्नाटे की स्थिति दिख रही है ।सूरज की तपिस इतनी बढ़ गई है कि सुबह 9-10 बजे से ही धूप झुलसने लग रही है। ग्रामीण बुजुर्गों का कहना है कि जितनी गर्मी इस साल पड़ रही है पहले कभी नहीं पड़ी। फिलहाल गर्मी जनित बीमारियां फैलने लगी है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गर्मी के चलते पानी, कोल्ड ड्रिंक, ककड़ी, खीरा, तरबूज , खरबूज , नींबू , संतरा आदि फलों की मांग भी बढ़ गई है वहीं गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही गरीबों का फ्रिज मटका, सुराही, गगरी आदि की भी बिक्री तेज हो गई है ।सूर्य देव के तीखे तेवर व लू जैसी गर्मी हवाओं ने आम लोगों का जीना मुहाल करके रख दिया है। दो पहिया वाहन पर सफर करने वाले लोग मुंह पर रुमाल बांधकर सफर कर रहे हैं। गर्मी के कारण नगर के बाजारों से भी रौनक गायब हो गई है। लोगों ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, दोपहर के समय तो घरों से निकलने तक मुश्किल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button