Bhadohi news:15 जून के पूर्व ई ऑफिस का करें संचालन: सीडीओ
Operate e-office before 15 June: CDO
भदोही। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विभागों द्वारा ई ऑफिस संचालन किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीडीओ ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने कार्यालय में ई ऑफिस संचालन के लिए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए फाइल का मूवमेंट कराएं। ई ऑफिस के संचालन में यदि कोई कठिनाई हो तो जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर समस्या का निराकरण कराते हुए ई ऑफिस संचालित कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मैपिंग के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर वांछित सूचना जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया गया की बैठक में जो कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं एवं जिन कार्मिकों को आईडी और पासवर्ड मिल जाने के बाद भी उनके द्वारा ई ऑफिस संचालित नहीं किया जा रहा है। ऐसे कार्मिक का वेतन बाधित कराया जाना सुनिश्चित कराएं। समस्त संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया यदि उनके द्वारा 15 जून के पूर्व ई ऑफिस का संचालन नहीं किया गया तो माह जून का वेतन बाधित कर दिया जाएगा।
इस मौके पर समस्त विभाग से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।चित्र परिचय: बैठक में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते सीडीओ।