नगरपंचायत घोसी द्वारा बस स्टेशन पर हटवाया गया अतिक्रमण
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। एसडीएम घोसी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा मंगलवार को नगर के बस स्टेशन से लेकर पकड़ी मोड़ तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ हुए अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटवाया गया। इस को लेकर हड़कम की स्थिति रही।
एटटी रामाकांत एवं ई ओ अनिल कुमार के नेतृत्व मे नगर पंचायत एवं राजस्व कर्मचारी पूर्व सूचना पर पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर बस स्टेशन पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। मुख्य मार्ग के दोनों तरफ निर्धारित स्थान के बाद दुकानदारों द्वारा टीन शेड, सीडी आदि से किये गए अतिक्रमण को जेसीबी लगा कर हटाया गया। कुछ दुकानदारों द्वारा स्वेच्छा से हटवाया लिया गया। इसके चलते हड़कम की स्थिति रही। अतिक्रमण हटाओ अभियान मे एनटी रमाकांत, ई ओ अनिलकुमार, लेखपाल अरविंदपांडेय, पंकज चौहान, सफ़ाईनायक विमलेशकुमार, रमाकांत चौहान, संतोषश्रीवास्तव, सादब आदि के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थिति रहे।