सरकारी देसी शराब की दुकान में लूट, पुलिस तीन टीमें गठित कर जांच तथा कार्रवाई जुटी

Robbery in a government liquor shop, police formed three teams and started investigation and action

आज़मगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जहां भोर में चोरों ने एक सरकारी देसी शराब की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सेल्समेन पर हमला कर शराब की पेटियां समेत 45 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसी फुटेज खंगलने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर कार्रवाई में जुट गई है।आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में केवटहिंया गांव में सरकारी देसी शराब की दुकान है, जहां भोर में करीब साढ़े 3 बजे उस दुकान पर तीन से चार की संख्या में पहुंचे और सेल्समेन पर हमलाकर तीन पेटी शराब तथा 45 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि पहले इन लोगों ने बल्ब को निकाला और फिर दरवाजा तोड़ा। आवाज सुनकर जब उसने दरवाजा खोला तो ये लोग राड द्वारा उसे पर हमलावर हो गए। जिससे उसके सिर पर चोट लगी। वहीं दुकान से 8 हजार रुपये कीमत की 3 पेटी शराब तथा 45000 रुपया नगद लेकर फरार हो गये।इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि रौनापार थाना क्षेत्र केवटहिंया ग्राम में तीन से चार की संख्या में लूट की घटना कारित की गई है, जिसमें 3 पेटी शराब तथा 45 हजार रुपए रखे हुए उसे भी लूटकर फरार हो गये। इस घटना को लेकर सर्विलांस टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित की गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से खंगालने में लगी है। जानकारी यह भी मिल है कि इन अभियुक्तों द्वारा बिलरियागंज में भी एक शराब के ठेके से चोरी की घटना कारित की गई, जिसमें फरार हो गए थे। सभी तथ्यों की जानकारी की जा रही है।

संवाददाता दीपक भारती पत्रकार

Related Articles

Back to top button