भदोही एकमा में आयोजित किया गया सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी

काफी संख्या में लोगों ने किया एकमा के इफ्तार पार्टी में शिरकत

रिपोर्ट हैदर संजरी

भदोही। नगर के मर्यादपट्टी में स्थित कालीन भवन के एकमा सभागार में अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) में सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर इफ्तार किया और नमाज के बाद मुल्क की सलामती के लिए दुआएं मांगी गई।इस अवसर पर सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के कालीन निर्यातकों ने शिरकत की। सभी लोग इफ्तार के लिए एक ही दस्तरख्वान पर बैठकर मगरिब की अजान का इंतजार करते रहे।‌ मगरिब की अजान होने के बाद रोजेदारों ने खजूर खाकर और पानी पीकर रोजा खोला। रोजेदारों के साथ ही हिंदू भाईयों ने भी इफ्तार किया। वहीं पर मगरिब की नमाज अदा की गई। हाफिज मो.आरिफ ने नमाज अदा कराई। उसके बाद दोनों हाथों को बारगाह-ए-परवरदिगार में फैलाकर मुल्क में अमन-चैन कायम रखने आदि की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर एकमाध्यक्ष मो.रजा खां व मानद सचिव असलम महबूब ने बताया कि प्रतिवर्ष एकमा द्वारा रमजान के महीने में सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने की परंपरा चली आ रही है। उसी परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है।इस मौके पर ओंकारनाथ मिश्र, विनय कपूर, उमेश गुप्ता मुन्ना, अरशद वजीरी, हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, हाजी अशफाक अंसारी, जयप्रकाश गुप्ता, शमीम अंसारी, राशिद अंसारी, संजय गुप्ता, राशिद मलिक, शिवसागर तिवारी, भरत लाल मौर्य, पीयूष बरनवाल, श्रीराम मौर्य, इस्तेखार अहमद, अमित मौर्य, वसीम अंसारी, शाहिद अंसारी व नदीम अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button