फिलीपींस : भीषण सड़क हादसे में सात की मौत, एक घायल

[ad_1]

मनीला, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। फिलीपींस के दक्षिण कोटाबाटो प्रांत में एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के बाद एक ढलान वाली सड़क पर हुई।

टुपी शहर के म्युनिसिपल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन और मैनेजमेंट अधिकारी एमिल सुमागासे ने कहा कि कहा कि वैन का ब्रेक फेल हो गया, जिससे कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में घटनास्थल पर सात यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें दो नाबालिग समेत चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जब दुर्घटना हुई, उस समय पीड़ित, पर्यटन स्थल की ओर जा रहे थे।

सुमागासे ने एक रेडियो इंटरव्यू में कहा, “चालक गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद बच गया।”

इससे पहले, 17 दिसंबर को, दक्षिणी फिलीपींस के मिसामिस ओरिएंटल में एक वैन और एक पिकअप ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत और 13 अन्य घायल हो गए थे।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में वैन में सवार तीन और ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घातक दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इससे पहले 6 दिसंबर को, फिलीपींस की राजधानी में कई वाहनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कम से कम 25 अन्य घायल हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में एक ट्रक, एक बस, पांच कारें और 16 मोटरसाइकिलें शामिल थीं। दुर्घटना में तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जिससे इलाके में घंटों तक भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा।

जांच में पता चला कि ट्रक के ब्रेक खराब हो गए थे, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।

–आईएएनएस

एससीएच/एमके

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button