प्रतिभा का सम्मान:पुलिस कमिश्नर से सम्मान पाकर गौरवान्वित हुई छात्राएं ,खिले चेहरे
Honoring talent: Students felt proud after receiving honor from Police Commissioner, their faces lit up
तहसील संवाददाता अमित सिंह
आजमगढ़ 3 मई( आरएनएस )मेहनगर तहसील क्षेत्र रामनरायन बालिका इंटर कालेज मधूबन गुरेहथा के प्रांगण में शनिवार को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा तथा विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान /मेधावी छात्राओं को गृह गांव गुरेहथा के निवासी और पश्चिम बंगाल कोलकाता में तैनात मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रकाश सिंह आईपीएस पुलिस कमिश्नन के हाथों प्रशस्ति पत्र पाकर अपने को अपनों बीच गौरवान्वित होने का मौका पाया, सम्मान पाकर छात्राओं के खिले चेहरे।सम्मान समारोह की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह संस्थापक व संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रकाश सिंह ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिना विद्या व अध्ययन के जीवन अधूरा है। पढ़ाई के समय आत्मविश्वास व स्वाध्याय से हम ऊंचाई प्राप्त कर सकते हैं । श्री सिंह ने छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि बड़े सपने देखना अच्छी बात है ।परंतु कड़ी मेहनत से ही सपने सच होते हैं। और आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं । श्री सिंह ने आए हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को प्रेरणा एवं पढ़ने का माहौल दें और माहौल घर से ही प्राप्त हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में उच्च विचारों को प्राथमिकता देना आवश्यक है ।विद्यालय में उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अर्चिता विश्वकर्मा , रंजना ,प्राची सिंह, गरिमा पांडेय ,शालू वर्मा ,राधा यादव, शालिनी पांडेय , तन्नु वर्मा ,कशिश पांडेय को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के संस्थापक जितेंद्र सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथि व अभिभावकों का विद्यालय परिवार की तरफ से आभार प्रकट किया।मौके पर श्रीमती नेहा सिंह ,लौटू मास्टर ,सत्य प्रकाश सिंह ,राजीव कुमार सिंह इंजीनियर, सुनील शर्मा, चंद्रावती दुबे, डाक्टर पंकज ,अमरेश सिंह ,प्रधानाचार्य बिना सिंह, संध्या सिंह, रूबी सिंह ,राधेश्याम सिंह , श्री केश यादव, हरेंद्र मौर्य ,सहदेव चौहान ,प्रतिभा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
