आजमगढ़:डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार पांच घायल

Azamgarh: Uncontrolled car collides with divider, five injured

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर के समीप आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार 5 घायल, देवगांव कोतवाली के मोलनापुर के समीप एन एच 233 पर लालगंज के रेतवा चंद्रभानपुर से जा रही कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई जिससे चालक विवेक यादव उम्र 26 वर्ष गुलाब यादव निवासी नारायणपुर ककरही थाना सैदपुर गाजीपुर, अमित उम्र 28 वर्ष ककरही सैदपुर, रामजन्म चौहान उम्र 61 वर्ष पुत्र रामननन्द ,अभय उम्र 12 वर्ष पुत्र नरेंद्र चौहान निवासी खानपुर नोनरा थाना खानपुर गाजीपुर, अनुराग निवासी होलीपुर थाना सैदपुर गंभीररूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सहायता से संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर रूप से 5 घायलों को हायरसेंटर के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायल गाजीपुर के शिवपुर दुल्लहपुर से चौथ लेकर आजमगढ़ के लालगंज रेतवा चंद्रभानपुर आए थे । कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत अपने घर जाते समय भीषण हादसा हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button