बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की हुई बैठक,बैठक में दी गई समिति के कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी
Child Welfare and Protection Committee meeting was held, detailed information about the work of the committee was given in the meeting

भदोही। ब्लॉक डीघ में बुधवार को मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर समिति के कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद ने ग्राम स्तर पर बाल कल्याण समितियों की बैठक नियमित रूप से करवा कर उसकी सूचना बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से जिले पर भिजवाने के लिए आदेशित किया गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा बाल संरक्षण के विषय पर जानकारी देते हुए बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह निषेध पर गठित टास्क फोर्स, बाल शोषण जैसे मुद्दे पर विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्होंने बाल संरक्षण में कार्य कर रही इकाइयों के बारे जानकारी देते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एएचटीयू के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्राम स्तर पर बाल सभा के गठन पर चर्चा की प्रियंका गुप्ता ने विधि का उल्लंघन करने वाले बच्चों के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर बीडीओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी, श्रम विभाग, खंड चिकित्सा अधिकारी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से संरक्षण अधिकारी एवं काफी संख्या आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।



