तहबरपुर थाने में 12 लावारिश गाड़ियों की नीलामी नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुई

Auction of 12 unclaimed vehicles took place in Tehbarpur police station in the presence of the Naib Tehsildar

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद आजमगढ़।तहबर पुर थाने में 12 लावारिश गाड़ियों की नीलामी निजामाबाद नायब तहसीलदार संजय कुमार राय की उपस्थिति में हुई।नीलामी प्रक्रिया थानाध्यक्ष तहबरपुर के कक्ष में शुरू हुई जिसमें निजामाबाद नायब तहसीलदार संजय कुमार राय,उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह,हेड मुहर्रिर आनंद मौर्या और 11 कबाड़ा व्यापारी मौजूद थे।12 गाड़ियों में 9 दो पहिया वाहन,2 टेंपू और 1 ट्रैक्टर का मूल्यांकन आर टी ओ द्वारा 89 हजार निर्धारित किया गया था।उपस्थित सभी व्यापारी 89001से बोली लगाना शुरू किए आखिरी बोली 91500 पर बंद हुई इससे आगे कोई व्यापारी बोली नहीं लगाया।आखिरी बोली साईं कृपा ट्रेडर्स मार्टिनगंज बेदी लाल गुप्ता ने 91500 बोली लगा कर सभी गाड़ियों को ले लिया।इसलिए 12 गाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button