ट्रांसफार्मर बदलते वक्त हादसा: 15 फीट ऊंचाई से गिरा संविदा कर्मचारी, हालत गंभीर – सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर
जखनिया, गाजीपुर।
भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कूदनीपुर गांव में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। दामोदरपुर गांव निवासी नंदलाल यादव (50 वर्ष), जो संविदा पर कार्यरत बिजली कर्मचारी हैं, 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलते समय अचानक 15 फीट ऊंचे खंभे से नीचे गिर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर चढ़ाने के दौरान एक क्लिप अचानक टूट गई, जिससे नंदलाल का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ज़मीन पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी और जखनिया विद्युत उपकेंद्र के जेई ए.के. सिंह ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जेई ए.के. सिंह ने बताया कि, “ट्रांसफार्मर बदलते समय खंभे से गिरने के कारण नंदलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल उच्च चिकित्सा के लिए भेजा गया है और अस्पताल में इलाज जारी है।”
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।