विश्वयोगदिवस को लेकर घोसी तहसील में योगप्रशिक्षक द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी तहसील के सभागार मे एसडीएम आनंद कन्नौजिया की अध्यक्षता मे मऊ से आये योगप्रशिक्षक द्वारा विश्वयोगदिवस की तैयारी को लेकर उपस्थिति कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने कहा कि आप सभी 21 जून को विश्व योग दिवस की तैयारी में लग जाय। साथ ही योग को लेकर गाव मे जाकर लोगों को जागरूक करे। एसडीएम न्यायिक अशोक सिंह एवं तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय ने भी योग पर प्रकाश डालते हुए इसको अपने जीवन में अपनाने की बात कही। कहा कि करो योग रहो निरोग।
योग प्रशिक्षक ने डेमो देते हुए योग की विभिन्न पद्धतियों का प्रशिक्षक ने बताया कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि भारतीय योग को विश्व मे आज पहचान मिलने के साथ 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया गया है। नियमित योग से अधिकांश विमारियो से छुटकारा मिल सकती है। योग करते समय कुछ सावधानियों को रखने की जरूरत है।
इस अवसर पर एसडीएम आंनद कन्नौजिया, एसडीएम न्यायिक अशोक सिंह, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय, एनटी अभिषेकवर्मा, स्टोनो विपिनकुमार, अरविंदपांडेय, सुधाकर, पेशाकार आशुतोषकुमार,लेखपाल अरविंदपांडेय, संजयदुबे, सरिताचौहान, संजूचौहान, सोनियायादव आदि उपस्थिति रहे।