एसडीएम ने आठ लेखपालों के कार्य क्षेत्र बदले

SDM changed the working areas of eight accountants

निजामाबाद आजमगढ़। उप जिलाधिकारी निजामाबाद डॉक्टर अतुल गुप्ता ने निजामाबाद तहसील की व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करते हुए प्रशासनिक एवं जनहित के आधार पर 8 लेखपालों का स्थानांतरण कर दिया। विक्रांत सिंह को मुड़ियार से फरिहा स्थानांतरित किया गया। कमलेश यादव को फरिहा से स्थानांतरित कर बघौरा इनामपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। चंचल सिंह को भवानीपुर से स्थानांतरित कर जमालपुर काजी और बघौरा इनामपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। लालचंद प्रसाद भार्गव को खलीफतपुर से स्थानांतरित कर जमालपुर काजी और गौरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। देवेंद्र नाथ मिश्रा को भीमल पट्टी से स्थानांतरित कर जमालपुर काजी और बड़सरा खालसा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मानिकचंद को गौरा से स्थानांतरित कर रानीपुर भवानीपुर पश्चिम पट्टी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। उमेश चंद को बैराडीह उर्फ गंभीरपुर से स्थानांतरित कर सिंघाड़ और बसिरहा कोनौली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। गजेंद्र भट्ट को हुसेपुर से स्थानांतरित कर सिंघाड़ बैराडीह उर्फ गंभीरपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

Related Articles

Back to top button